दतिया में भीषण सड़क हादसा स्कार्पियो ने बाइक में मारी टक्कर

मध्य प्रदेश के दतिया जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है,एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने गुरुवार की रात को एक बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 साल के मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई है, एक युवती गंभीर रूप से घायल है टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो खेत में पलट गई थी। यह घटना दुरसड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले दरियापुर गांव के पास की है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुड़ियन गांव में रहने वाले विनोद अपनी सास सुनीता पत्नी राजकुमार बेटी श्रद्धा और साली दीक्षा के साथ गुरुवार की रात को अपनी ससुराल जा रहा था। विनोद दतिया भांडेर रोड़ पर पहुंचा था तभी तेज रफ्तार में आ रही स्कार्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी।

इस हादसे में विनोद उसकी सास सुनीता और 3 साल की मासूम श्रद्धा की मौके पर ही मौत हो गई, साली दीक्षा गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है, यहां से उसे झांसी रेफर कर दिया गया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button