तेज बारिश के कारण नाले में फंसे युवक का रेस्क्यू, एसडीआरएफ ने पूरी रात चलाया अभियान

खरगोन जिले के करही थाना क्षेत्र के देवपिपल्या गांव में तेज बारिश के कारण एक नाले में फंसे युवक को एसडीआरएफ की टीम ने पूरी रात चलाए गए रेस्क्यू अभियान के बाद सुरक्षित बाहर निकाला। घटना शनिवार, 25 अगस्त की शाम की है, जब 45 वर्षीय रामलाल मकवाने, निवासी देवपिपल्या, अचानक उफनते नाले में फंस गए। सूचना मिलते ही करही पुलिस थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन और तहसीलदार राकेश सस्तीय तुरंत मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ टीम को बुलाया।

शाम 6:20 बजे एसडीआरएफ टीम को स्टेट कमांड सेंटर से सूचना मिली कि करही थाना क्षेत्र के देवपिपल्या गांव के नाले के पुल पर एक व्यक्ति जीवन-मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा है। टीम ने तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ की टीम, जिसमें छह जवान शामिल थे, रेस्क्यू वाहन और आपदा प्रबंधन उपकरणों के साथ तुरंत खरगोन से रवाना हुई। टीम के प्रभारी संदीप चौहान और उनके साथी दिलीप मुजाल्दे, दिनेश डावर, राहुल मंडलोई, निलेश गौर, और विक्रम बड़ोले ने मौके पर पहुंचकर सर्च लाइट के सहारे रेस्क्यू अभियान चलाया। अंततः, रामलाल मकवाने को सफलतापूर्वक नाले से सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिससे उन्हें नया जीवनदान मिला। यह पूरी घटना क्षेत्र में सुरक्षा और सतर्कता के महत्व को रेखांकित करती है। 

टीम के प्रयास को सराहना मिली 
एसडीआरएफ टीम की तत्परता और साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन ने स्थानीय लोगों के बीच गहरी छाप छोड़ी है। रामलाल मकवाने को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद, गांव के लोगों ने टीम का आभार व्यक्त किया और उनके इस साहसिक प्रयास की सराहना की।

Related Articles

Back to top button