देहरादून: शिवसेना महानगर अध्यक्ष बनाई गई सीता थापा

शिव सेना: देश भर में शिवसेना अपनी उपस्थिति मज़बूत कर रही है ऐसे में कल बीते दिन देहरादून में पार्टी की नगर अध्यक्ष निशा मेहरा ने वरिष्ठ समाजसेवी सेवी सीता थापा को उनके साथियों के साथ पार्टी के महानगर अध्यक्ष पद की कमान सौंपी।

इस मौके पर सीता थापा ने निशा मेहरा और पार्टी का आभार जताते हुए कहा कि वो पूरी निष्ठा के साथ शिवसेना को मजबूत करेंगी साथ ही राजधानी देहरादून में महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करते हुए बालासाहेब के विचारों पर चलने का प्रयास करेंगी।

यह कार्यक्रम गढ़ी कैंट कौलागढ़ में संपन्न हुआ जिसमें सीता थापा के साथ उनकी पूरी कार्यकारिणी भी उपस्थित रही,उनकी नियुक्ति जिला अध्यक्ष श्रीमती निशा मेहरा के द्वारा की गई। इस पूरे कार्यक्रम में महानगर उपाध्यक्ष श्रीमती भावना प्रधान, राखी गौतम ,रणसुब्बा थापा, सुधा चौहान,अनिता राय ,पूजा और सविता उपस्थित थीं।

Related Articles

Back to top button