सांसद अमृतपाल के रिश्तेदारों के घर पहुंचीं एनआईए की टीम, चाची हिरासत में…

खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह के रिश्तेदारों के घरों में शुक्रवार सुबह एनआईए की टीम ने दबिश दी। एनआईए की टीम ने अमृतपाल सिंह के चाचा प्रगट सिंह के घर में छापामारी करके चाची को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। टीम ने काफी दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

टीम की ओर से अमृतपाल सिंह के जीजा के घर में भी छापामारी की गई है, वहां से भी काफी दस्तावेजों को एनआईए की टीम ने अपने कब्जे में लिया है।

पटियाला-मोगा में भी रेड
इसके अलावा पटियाला में भी सांसद अमृतपाल के एक नजदीकी जितेंदर सिंह के घर पर एनआईए की टीम ने दबिश दी है। टीम ने यहां से कुछ मोबाइल कब्जे में लिए हैं। वहीं मोगा के बाघापुराना के गांव समालसर में एनआईए की रेड हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मखन सिंह मुसाफिर कविशर के घर में शुक्रवार सुबह एनआईए की टीम ने रेड की है।

Related Articles

Back to top button