लग्जरी कार से रेस में छह दोस्त हार गए जिंदगी की दौड़, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई पूरी कहानी

रात में पार्टी, रफ्तार और रेस के कॉकटेल ने छह दोस्तों की जिंदगी का अंत कर दिया। हादसे के बाद जो कहानियां निकलकर सामने आईं उसमें एक लग्जरी कार का रोल भी सामने आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने वहां जो कुछ देखा वह किसी सपने से कम नहीं था। कारों की रफ्तार इतनी थी कि आखों के सामने से गुजरने में पल भर भी न लगा।

इस लग्जरी कार की रेस मे में ही ये छह दोस्त अपनी जिंदगी की दौड़ हार गए। दरअसल, हादसे की असल वजह केवल रफ्तार को ही बताया जा रहा है। मगर, रफ्तार इतनी कैसे हुई ये वहां कुछ दूरी पर अस्पताल के आसपास मौजूद रहे लोग बता रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोस्तों से भरी यह कार आगे चल रही एक लग्जरी कार का पीछा कर रही थी। या यूं कहें कि उसके साथ रेस कर रही थी। सुनसान राह पर बेतहाशा रफ्तार के खेल में लग्जरी कार तो आगे निकल गई। लेकिन, जैसे ही इस कार की बारी आई तो दूसीर ओर से ट्रक आ गया।

कार का मलबा और शवों के हिस्से थे बिखरे
चालक ने शायद यही सोचा कि जैसे लग्जरी कार निकली उसी तरह से वह भी पार हो जाएगा। लेकिन, नीयती को कुछ और ही मंजूर था। चालक ट्रक की चाल को नहीं भांप पाया और कार उसके पिछले हिस्से से जा टकराई। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक से टकराने के बाद पूरी क्षतिग्रस्त हुई और 60 मीटर आगे एक पेड़ से जा टकराई। मौके पर सभी जगह कार का मलबा और शवों के हिस्से बिखरे हुए थे। हर कोई इस मंजर को देखकर ईश्वर को याद कर रहा था।

अतुल के परिवार ने धनतेरस पर ली थी कार

जो कार हादसे का शिकार हुई वह अतुल के पिता की थी। उन्होंने यह कार धनतेरस पर ही खरीदी थी। कार भी अतुल ही चला रहा था। अभी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं आया था कि सोमवार रात को यह हादसा हो गया। कार में सात एयरबैग थे लेकिन टक्कर इतनी भीषण थी कि एयरबैग भी कुछ नहीं कर पाए। हादसे में यह कार लगभग 90 फीसदी तक खत्म हो चुकी है।

खराब है स्मार्ट सिटी का कैमरा

हादसे के बाद कार अपनी लेन से दूसरी लेन में चली गई। हादसा असल में किस तरह से हुआ यह देखने के लिए पुलिस ने जब कोशिश की तो पता चला कि चौक पर लगा स्मार्ट सिटी का सीसीटीवी कैमरा ही खराब है। बताया जा रहा है कि यह कैमरा उसी वक्त से खराब है जब दो अक्तूबर को सॉफ्टवेयर में खराबी आई थी। एसएसपी अजय सिंह ने चौक पर लगे इस तरह के सभी कैमरों की स्थिति चेक करने के निर्देश भी दिए हैं।

मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान गुनीत (19) पुत्री तेज प्रकाश सिंह निवासी साईं लोक, जीएमएस रोड, कुणाल कुकरेजा (23) पुत्र जसवीर कुकरेजा, निवासी गली नंबर 11, राजेंद्र नगर, मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश, ऋषभ जैन (24) पुत्र तरुण जैन, निवासी राजपुर रोड जाखन, नव्या गोयल (23) पुत्री पल्लव गोयल निवासी आनंद चौक, तिलक रोड, अतुल अग्रवाल (24) पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालीदास रोड और कामाक्षी (20) पुत्री तुषार सिंघल निवासी कांवली रोड देहरादून के रूप में हुई है। जबकि, सिद्धेश अग्रवाल (25) पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल निवासी राजपुर रोड हादसे में घायल हुआ है।

Related Articles

Back to top button