बिहार: कर्तव्यहीनता के आरोप में थानाध्यक्ष समेत 2 पुलिस अधिकारी निलंबित

बिहार के दरभंगा जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक जगुन्नाथ रेड्डी जला रेड्डी ने कर्तव्यहीनता के आरोप में थाना अध्यक्ष और दारोगा को निलंबित कर दिया है।  

वरीय पुलिस अधीक्षक जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने मंगलवार को बताया कि फेकला थाना के थानाध्यक्ष पूजा कुमारी एवं पुलिस अवर निरीक्षक पन्नालाल सिंह के द्वारा एक वारंटी को पकड़कर थाना लाया गया और रिश्वत लेकर थाना से ही छोड़ देने की शिकायत मिली थी, जिसकी जांच पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय से कराई गई। पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय द्वारा जांच के दौरान थाना अध्यक्ष पूजा कुमारी एवं पुलिस अवर निरीक्षक पन्नालाल सिंह के द्वारा वारंटी को पैसा लेकर थाने से छोड़ने के मामले में संलिप्तता पाई गई।        

जला रेड्डी ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय द्वारा समर्पित जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना से वारंटी को पैसा लेकर छोड़ने के आरोप में फेकला थाना की थाना अध्यक्ष पूजा कुमारी एवं इस थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक पन्नालाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है एवं निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र निर्धारित किया गया है। 

Related Articles

Back to top button