एमपी : सीएम ने ब्रिटिश संसद में महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने विदेश दौरे के पहले दिन सोमवार को लंदन स्थित ब्रिटिश संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और प्रदेश में निवेश के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटिश सांसदों और भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस यात्रा में उन्होंने मध्य प्रदेश को एक प्रमुख निवेश केंद्र के रूप में स्थापित करने का संकल्प लिया और भविष्य में अन्य देशों से भी निवेश आकर्षित करने के प्रयासों की जानकारी दी।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी पहली विदेश यात्रा की शुरुआत ब्रिटेन से की। भारतीय उच्चायोग और लंदन के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने प्रदेश की औद्योगिक विकास योजनाओं, तकनीकी सहयोग और वैश्विक निवेश की दिशा में प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री ने इस यात्रा के लिए उच्चायोग के सहयोग की सराहना की और इसे अपने लिए गर्व का क्षण बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिकीकरण, कृषि, ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल्स, आईटी और अन्य क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने विशेष रूप से ब्रिटेन से प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, कौशल विकास और अनुसंधान के क्षेत्र में साझेदारी की संभावना पर जोर दिया। इसके अलावा  डॉ. यादव ने आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए भारतीय उच्चायोग से सहयोग का अनुरोध किया और मध्य प्रदेश को ब्रिटिश निवेशकों के लिए आदर्श स्थल के रूप में स्थापित करने में उनकी मदद मांगी।

ब्रिटिश संसद में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ब्रिटिश संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गांधी जी ने अहिंसा के मार्ग पर चलकर ब्रिटिश साम्राज्य को झुकाया था और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनका अतुलनीय योगदान था। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर महात्मा गांधी के आदर्शों का पालन करने और प्रदेश की प्रगति के लिए प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।

ब्रिटिश सांसदों के साथ बैठक और भविष्य की साझेदारी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव को ब्रिटिश संसद में आमंत्रित किया गया, जहां बैरोनेस वर्मा द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने ब्रिटिश सांसदों के साथ व्यापार और निवेश के अवसरों पर चर्चा की और मध्य प्रदेश की विकास परियोजनाओं की जानकारी दी। डॉ. यादव ने भारत-ब्रिटेन रिश्तों को एक मजबूत लिविंग-ब्रिज के रूप में रेखांकित किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साझा किया, जिसमें लिविंग-ब्रिज, तकनीकी नवाचार और ज्ञान साझेदारी पर विशेष ध्यान दिया गया।

निवेश के लिए अन्य देशों से भी संपर्क

मुख्यमंत्री ने यूके दौरे के बाद जर्मनी और अन्य देशों में भी निवेश के लिए यात्रा करने की योजना बनाई है। उनका कहना था कि प्रदेश में औद्योगिकीकरण, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर संभावनाओं का अध्ययन किया गया है। उनका उद्देश्य मध्य प्रदेश को एक प्रमुख निवेश स्थल के रूप में स्थापित करना है और इसके लिए वे हर संभव कदम उठा रहे हैं।

हर युवा के लिए होगा रोजगार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की मंशा के अनुरूप प्रदेश के युवाओं को उनकी शिक्षा और काबिलियत के अनुसार काम देने के उद्देश्य से हर प्रकार के उद्योगों को स्थापित करना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव विदेश यात्रा में विभिन्न क्षेत्रों यथा आई.टी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक व्हीकल, एजुकेशन, रिन्युएबल एनर्जी और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर्स में निवेश पर चर्चा और उद्योगपतियों से वन-टू-वन मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार को ब्रेक-फास्ट पर उद्योगपतियों एवं भारत के उच्चायुक्त श्री विक्रम के दोरईस्वामी से संवाद करेंगे। इसके बाद “इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मध्यप्रदेश”, “इंटरैक्टिव सेशन” में लगभग 120 प्रतिभागियों से चर्चा करेंगे

Related Articles

Back to top button