कौन हैं Nargis Fakhri की बहन Aliya Fakhri जिनकी न्यूयॉर्क में हुई गिरफ्तारी? 

नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी को न्यूयॉर्क में अपने एक्स बॉयफ्रेंड को और उसके दोस्त की हत्या के आरोप में पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पीपल एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, आलिया को 26 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था और अगले दिन जूरी ने उन पर आरोप लगाते हुए उन पर फर्स्ट डिग्री मर्डर के चार, सेकेंड-डिग्री मर्डर के चार के आरोप हैं। अब तक उन्हें जमानत नहीं मिली है और दोषी पाए जाने पर एक्ट्रेस की बहन को जेल में आजीवन कारावास की सजा भी हो सकती है।

कौन हैं आलिया फाखरी?

आलिया फाखरी 43 साल की हैं, जो रॉकस्टार फेम एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की छोटी बहन हैं। आलिया की परवरिश न्यूयॉर्क शहर के क्वींस में हुई थी। उनके पिता मोहम्मद फाखरी पाकिस्तानी हैं, जबकि उनकी मां मैरी फाखरी चेक हैं। जब नरगिस और आलिया छोटी थीं, तभी उनके पेरेंट्स ने तलाक ले लिया था।

नरगिस फाखरी के एक करीबी सूत्र ने इंडिया टुडे को यह कन्फर्म किया है कि एक्ट्रेस का अपनी बहन से 20 साल से कोई कॉन्टैक्ट नहीं हुआ है। नरगिस को भी इस बात की जानकारी मीडिया से मिली है। फिलहाल वो इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहतीं।

क्या बोलीं आलिया के एक्स की मां?

रिपोर्ट्स बताती हैं कि तीन बच्चों के पिता और आलिया के एक्स एडवर्ड जैकब्स का एक साल पहले उनसे ब्रेकअप हो गया था। उनकी मां ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि वह ब्रेकअप पर यकीन नहीं कर पा रही थीं। जैकब्स की मां ने कहा, किसी भी आम इंसान की तरह वो आलिया को समझाने की कोशिश कर रहा था। वह उसे बता रहा था कि मैं तुमसे तंग आ चुका हूं। मुझसे दूर हो जाओ। वह पिछले एक साल से उसे अकेला छोड़ने के लिए कह रहा था, लेकिन वह इस बात को मानने को तैयार नहीं थी। 

प्रॉसिक्यूटर्स ने बताया जानबूझकर लगाई आग

प्रॉसिक्यूटर्स का आरोप है कि आलिया फाखरी ने 23 नवंबर को क्वींस के बोरो में एक घर के अलग गैरेज में जानबूझकर आग लगाई, जिससे उसके एक्स, 35 साल के एडवर्ड जैकब्स और उसके दोस्त, 33 साल के अनास्तासिया एटियेन की मौत हो गई। जांच के अनुसार, फाखरी सुबह 6:20 बजे बिल्डिंग पर पहुंची और आग लगाने से पहले उसे चिल्लाते हुए सुना गया, “तुम सब आज मरने वाले हो।”

Related Articles

Back to top button