पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) साल 2024 ही नहीं बल्कि अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। पहले दिन 175 करोड़ से खाता खोलने वाली अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की एक्शन थ्रिलर दुनियाभर में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म ने 9 दिन के अंदर शाह रुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म को धूल चटा दी है।
सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा 2 इसी साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। पुष्पा द राइज से धमाल मचाने के बाद अल्लू अर्जुन डबल एनर्जी के साथ सीक्वल में नजर आए। उनका धांसू डायलॉग डिलीवर स्टाइल और एक्शन सीक्वेंस ने फैंस के होश उड़ा दिए। सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई ने कई सुपरस्टार्स को पीछे कर दिया है।
पुष्पा 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
पुष्पा 2 ने पहली भारतीय फिल्म है, जिसने दुनियाभर में 294 करोड़ से शुरुआत की थी। दिन-ब-दिन फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया। एक हफ्ते में 1000 करोड़ के पार कमाने वाली फिल्म ने एक बार धांसू कलेक्शन किया है। सिर्फ एक दिन में यानी शुक्रवार को पुष्पा 2 ने 58 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड बिजनेस कर लिया है। फिल्म क्रिटिक मनोबाला विजयबालन के मुताबिक, अब तक अल्लू अर्जुन की फिल्म ने दुनियाभर में 1125 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
पुष्पा 2 ने इन फिल्मों को पछाड़ा
पुष्पा 2 द रूल टॉप 10 हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में सिर्फ 9 दिन के अंदर शुमार हो गई है। सीक्रेट सुपरस्टार (891 करोड़), बजरंगी भाईजान (911 करोड़), एनिमल (929 करोड़), कल्कि 2898 एडी (1019 करोड़), पठान (1042 करोड़) जैसी फिल्मों को पीछे कर दिया है। जिस स्पीड से फिल्म कमाई कर रही है, लगता है कि वो दिन दूर नहीं, जब यह फिल्म जवान, केजीएफ 2, आरआरआर और दंगल को भी पछाड़ दे।
भारत में कैसा है पुष्पा 2 का हाल?
पुष्पा 2 इंटरनेशनल खिलाड़ी तो है ही, वह भारत में भी वाइल्ड फायर बनकर धमाल मचा रहा है। नॉन-वीकेंड के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कारोबार कर रही है। इस फिल्म ने 9वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को 36 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इससे पहले भी फिल्मों की कमाई 40 करोड़ के ऊपर ही रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अल्लू अर्जुन स्टारर मूवी ने 9 दिन के अंदर 762 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। वीकेंड पर कमाई दोगुनी होने की उम्मीद लग रही है।