Game Changer देख ‘पुष्पा 2’ के डायरेक्टर के रोंगटे खड़े हुए

आरआरआर के बाद राम चरण फिर से बड़े पर्दे पर अपना धांसू अवतार दिखाने के लिए एकदम तैयार हैं। उनकी आगामी फिल्म गेम चेंजर एक महीने बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। एक्टर ने फिल्म का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है। यूं तो दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर पहले से ही बहुत उत्साह है और अब पुष्पा 2 द रूल के डायरेक्टर ने अपना रिव्यू शेयर कर और क्रेज बढ़ा दिया है।

पुष्पा 2 के डायरेक्टर सुकुमार ने हाल ही में राम चरण की फिल्म गेम चेंजर देखी और वह अभिनेता के कायल हो गए। उन्होंने न केवल फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ाया, बल्कि यह भी यकीन दिलाया कि इस फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस के लिए राम चरण को पक्का नेशनल अवॉर्ड मिलेगा।

सुकुमार ने किया गेम चेंजर का रिव्यू
दरअसल, बीते दिन यूएसए के डलास में गेम चेंजर का प्रमोशनल इवेंट ऑर्गनाइज किया गया। इस इवेंट में सुकुमार भी शामिल हुए और उन्होंने बताया कि वह यह फिल्म देख चुके हैं। सुकुमार ने कहा, “मैं आपको एक सीक्रेट बताता हूं। मैंने चिरंजीवी सर के साथ यह फिल्म देख ली है। इसलिए मैं आपको पहला रिव्यू देना चाहता हूं। पहला हाफ शानदार है, इंटरवल ब्लॉकबस्टर है। मेरा यकीन करिए। सेकंड हाफ में फ्लैशबैक ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए थे। यह अद्भुत था। मुझे यह उतना ही पसंद आया जितना शंकर की जेंटलमैन और भारतीययुडु।”

‘राम चरण को मिलेगा नेशनल अवॉर्ड’
गेम चेंजर की तारीफ के साथ सुकुमार ने यकीन दिलाया है कि इस फिल्म के लिए राम चरण को पक्का नेशनल अवॉर्ड मिलेगा। निर्देशक ने कहा कि क्लाइमेक्स में राम ने इतनी शानदार परफॉर्मेंस दी है कि उन्हें पक्का इसके लिए नेशनल अवॉर्ड मिलेग। आगे उन्होंने कहा, “मुझे लगा था कि वह रंगस्थलम के लिए भी नेशनल अवॉर्ड जीतेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस बार यह पक्का है।”

मालूम हो कि रंगस्थलम में राम चरण ने सामंथा रुथ प्रभु के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने ही किया था। इसे बेस्ट ऑडियोग्राफी के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। बात करें गेम चेंजर की तो शंकर निर्देशित कियारा आडवाणी और राम चरण की फिल्म गेम चेंजर अगले साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button