दिल्ली: ईडी ने फर्जी कॉल सेंटर के खिलाफ धन शोधन मामले में मारा छापा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक फर्जी कॉल सेंटर के खिलाफ धन शोधन मामले के तहत दिल्ली में छापा मारा है। इस कॉल सेंटर पर कथित तौर पर पाइरेटेड सॉफ्टवेयर बेचकर अमेरिकी नागरिकों को ठगने का आरोप है।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि खानपुर में तीन परिसरों पर गुरुवार रात करीब 10:30 बजे छापेमारी की गई और तलाशी अभी भी जारी है। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की जा रही है।

सूत्रों ने कहा, कुछ लोगों द्वारा एक कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा था, जो माइक्रोसॉफ्ट विंडोज जैसे सॉफ्टवेयर के नाम पर पायरेटेड सॉफ्टवेयर बेचकर अमेरिकी नागरिकों को गुमराह कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button