नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए चलेगी आरक्षित विशेष ट्रेन

यह विशेष ट्रेन नई दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच कुल तीन फेरों में संचालित होगी। इसका उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन जैसे विशेष अवसरों के दौरान बढ़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करना और यात्रियों को सुविधा देना है।

उत्तर रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए विशेष आरक्षित रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। यह विशेष ट्रेन नई दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच कुल तीन फेरों में संचालित होगी। इसका उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन जैसे विशेष अवसरों के दौरान बढ़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करना और यात्रियों को सुविधा देना है।

उत्तर रेलवे के अनुसार विशेष रेलगाड़ी संख्या 04081/04082 का संचालन नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए 14, 15, 16 अगस्त और कटड़ा से नई दिल्ली 15, 16, 17 अगस्त को होगा। नई दिल्ली से कटड़ा जाने वाली गाड़ी संख्या 04081 नई दिल्ली से रात 11:45 बजे प्रस्थान करेगी और कटड़ा सुबह 11:40 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 04082 कटड़ा से रात 21:20 बजे प्रस्थान करेगी और नई दिल्ली सुबह 10:30 बजे पहुंचेगी। इन विशेष ट्रेन में यात्रियों की विभिन्न आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एसी, शयनयान (स्लीपर) और सामान्य श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।

इससे हर श्रेणी के यात्री लाभान्वित होंगे। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए विशेष गाड़ियों का संचालन एक नियमित प्रक्रिया बनती जा रही है।

Related Articles

Back to top button