पिथौरागढ़ के धारचूला में जंगली मशरूम खाने से बिगड़ी युवक की तबीयत

पिथौरागढ़। जंगली मशरूम के विरुद्ध तमाम जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी लोग समझदारी नहीं दिखा रहे हैं। ताजा मामला भी धारचूला से ही आया है। यहां जंगली मशरूम खाने से एक युवक की तबीयत बिगड़ गई। पेट दर्द से कराहते युवक को परिजनों ने सीएचसी पहुंचाया जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा है।

धारचूला के तरकोट निवासी आन सिंह खड़का (32) ने बुधवार सुबह जंगली मशरूम की सब्जी बनाई। परिजनों से पहले उसने भोजन किया। थोड़ी देर बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह उसके पेट में भयानक दर्द शुरू हो गया। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से उसे सीएचसी धारचूला पहुंचाया। यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है। पीएमएस डॉ. भागीरथी गर्ब्याल ने बताया कि मरीज की हालत अब खतरे से बाहर है, उसका इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि परिजनों ने जंगली मशरूम की सब्जी नहीं खाई थी जिस कारण वे सुरक्षित हैं। सीएमओ डॉ. एसएस नबियाल ने कहा कि जंगली मशरूम खाने के मामले सामने आते ही विभाग ने जिले भर में लोगों को जागरूक करने का काम किया। इसके बाद भी लोग जंगली मशरूम का सेवन कर रहे हैं, जो गलत है। सीएमओ ने अपील की है कि सभी लोगों को अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए जंगली सब्जियों के सेवन से बचना चाहिए।


तीन दिन पहले भी खाया था जंगली मशरूम
पीएमएस डॉ. भागीरथी गर्ब्याल ने बताया कि आन सिंह और उसके पारिवारिक सदस्यों ने तीन दिन पूर्व भी जंगली मशरूम की सब्जी खाई थी। संयोग से वह मशरूम जहरीला नहीं निकला और सभी सुरक्षित बच गए। फिर से आन सिंह जंगली मशरूम घर लाया और इसकी सब्जी खाई तो उसकी तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने कहा कि यदि परिवार के अन्य सदस्य भी इस सब्जी का सेवन करते तो गंभीर परिणाम हो सकते थे।

Related Articles

Back to top button