
बारिश होने के चलते रुद्रपुर की कल्याणी नदी का जलस्तर बढ़ गया। इससे नदी किनारे जगतपुरा, मुखर्जीनगर क्षेत्रों में पानी घुस गया है। तेज बारिश होने के चलते पानी की निकासी नहीं होने पर मुख्य बाजार में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई।
रुद्रपुर में देर रात से हो रही बारिश से कल्याणी नदी उफान पर है। जिससे नदी किनारे जगतपुरा और मुखर्जीनगर के निचले इलाकों में पानी घुस गया है। नगर निगम के साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई हैं। लगातार हो रही बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। जिससे खतरा बना हुआ है। वहीं, इंद्र आदर्श कॉलोनी और मुख्य बाजार में भी जलभराव हुआ है।

रुद्रपुर में कल्याणी नदी किनारे जलभराव जारी है। जगतपुरा की तीन गलियों से 15 परिवारों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया गया है। कई लोग अपने घरों की छतों पर है और जलभराव कम होने का इंतजार कर रहे हैं। मुखर्जीनगर के निचले इलाकों से कुछ परिवार सुरक्षित जगह भेजे गए हैं। लोगों के घरों पर पानी घुसने से सामान का नुकसान हुआ है, मगर अभी कोई जनहानि नहीं हुई है।