
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में इस शिक्षा सत्र छात्र- छात्राओं को मेरिट के आधार पर एलएलबी में प्रवेश मिलेगा। अब तक प्रवेश के लिए उन्हें प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी पड़ती थी। नई व्यवस्था लागू होने और प्रवेश प्रक्रिया के आसान होने से छात्र-छात्राओं को राहत पहुंची।
एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए राहत भरी खबर है। अब एलएलबी में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण नहीं करनी होगी। बगैर परीक्षा पास किए ही उन्हें मेरिट के आधार पर सीधा कक्षा में प्रवेश मिलेगा।
अब तक प्रवेश परीक्षा में असफल होने से कई विद्यार्थियों का वकालत करने का सपना अधूरा रह जाता था। नई व्यवस्था लागू होने से उनका सपना पूरा हो सकेगा। उन्हें प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल के माध्यम से 10 अगस्त तक अपना पंजीकरण करना होगा। इसके बाद ही उन्हें एलएलबी में प्रवेश मिल सकेगा।