
राजस्थान रॉयल्स को अपनी कप्तानी में ऊंचाइयों पर ले जाने वाले कप्तान संजू सैमसन इस फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू ने फ्रेंचाइजी से कह दिया है कि वह अगले सीजन में टीम के साथ नहीं रहना चाहते। इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। हालांकि, इस मामले में भारत के पूर्व ओपनर ने एक बात कहकर सभी को हैरान कर दिया है।
इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन यानी आईपीएल 2026 से पहले संजू सैमसन खूब चर्चा में हैं। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स को अपनी कप्तानी में ऊंचाइयों पर ले जाने वाले कप्तान संजू सैमसन इस फ्रेंचाइजी को छोड़ने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजू ने फ्रेंचाइजी से कह दिया है कि वह आगे सीजन में टीम के साथ नहीं रहना चाहते। इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। हालांकि, इस मामले में भारत के पूर्व ओपनर ने एक बात कहकर सभी को हैरान कर दिया है।