
इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीएमए जून 2025 सत्र की इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। दोनों समूहों में कुल 13.75 प्रतिशत उम्मीदवार सफल हुए हैं।
आईसीएमआई ने सीएमए जून 2025 सत्र के परिणाम घोषित किए इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएमएआई) ने सीएमए जून 2025 सत्र की इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं।
टरमीडिएट परीक्षा परिणाम जून 2025 में हुए आईसीएमएआई सीएमए इंटरमीडिएट परीक्षा के आंकड़ों के अनुसार, कुल 26,974 उम्मीदवार समूह 1 के लिए उपस्थित हुए, जिनमें से केवल 10.62% ने पास किया। वहीं, समूह 2 के लिए 15,333 उम्मीदवार आए, जिनमें से 30.42% सफल हुए। दोनों समूहों के लिए कुल 9,998 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 13.75% उम्मीदवार दोनों समूहों में सफल घोषित किए गए।
सीएमए इंटरमीडिएट के टॉपर्स
- सूरज प्रदीप सराफ
- विनय करनानी
- गुरकीरत सिंह भंगू
- रेपाका वेंकट नागा साई गणेश
- सार्थक अग्रवाल