
हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में रात्रि को भी स्पेशलिस्ट डॉक्टर सेवाएं देंगे। आपातकालीन विभाग, मेडिसन और सर्जरी में इन डॉक्टरों की रात्रि सेवाएं भी ली जाएगी। अभी रात्रि में पीजी डाक्टर सेवाएं देते रहे हैं। कॉल पर विशेषज्ञ चिकित्सकों को बुलाया जाता है। मरीजों को अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया हो, इसके चलते प्रदेश सरकार इसे सख्ती से लागू करने जा रही है।
रात्रि में भी आपातकालीन विभाग में मरीजों की भीड़ रहती है। यहां प्राथमिक उपचार के बाद मरीजों को संबंधित विभागों के वार्डों में भेजा जाता है, लेकिन ज्यादातर गंभीर मरीजों को आपातकालीन विभाग में ही रखा जाता है। प्रदेश में यह सेवाएं मेडिकल कॉलेजों के अलावा आदर्श अस्पताल में मुहैया होगी। मेडिकल कॉलेज के हर विभाग में पांच से 6 स्पेशलिस्ट डाॅक्टर हैं, जबकि आदर्श अस्पतालों में भी 6 स्पेशलिस्ट डाॅक्टरों की तैनाती की गई है।