भिवानी में युवक की बेरहमी से हत्या

कस्बा बवानीखेड़ा क्षेत्र के गांव सूई में डीजे पर मन पसंद गाना नहीं बजाने को लेकर हुए विवाद में पिकअप गाड़ी से कुचलकर एक युवक की बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। वारदात वीरवार देर रात की है। बवानीखेड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शुक्रवार सुबह जिला नागरिक अस्पताल में उसके पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कराई। हालांकि मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके बाद संबंधित पर हत्या का केस दर्ज होगा।

गांव सूई निवासी 31 वर्षीय राजेश के भतीजे के लड़के के जन्म पर कुआं पूजन कार्यक्रम में डीजे बज रहा था। डीजे पर राजेश भी डांस कर रहा था। इसी दौरान उसने डीजे ऑपरेटर सुरज से उसका मन पसंद गाना बजाने के लिए बोला था। लेकिन गाना नही बजाया तो डीजे पिकअप गाड़ी चालक सन्नी और ऑपरेटर सुरज से उसकी कहासुनी हो गई। इसके बाद डीजे की पिकअप गाड़ी ही राजेश पर चढ़ाकर उसे कुचल दिया। जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बवानीखेड़ा पुलिस ने वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर वारदात स्थल का मुआयना किया वहीं इस वारदात के बाद से ही तनाव के हालात बने हैं। बवानीखेड़ा पुलिस थाना के जांच अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस ने युवक की हत्या मामले में परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button