
केरल के ऊंचाई वाले इलाकों में तेज बारिश और आंधी से जनजीवन बाधित हुआ है। कई जगहों पर जलभराव और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। वहीं, मौसम विभाग ने चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट और बाकी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
केरल में तेज बारिश और आंधी-तूफान ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। कई जिलों में जलभराव, पेड़ गिरने और बिजली गिरने की घटनाएं सामने आईं। तिरुवनंतपुरम, कोझिकोड, कन्नूर और त्रिशूर जैसे इलाकों में भारी नुकसान हुआ। मौसम विभाग ने चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि शेष हिस्सों में येलो अलर्ट है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
मूसलाधार बारिश से तिरुवनंतपुरम-तेनकासी रोड पर जलभराव, यातायात बाधित
सोमवार को केरल के कई हिस्सों में सोमवार को रुक-रुककर तेज बारिश और तेज हवाएं चलने से जनजीवन प्रभावित हुआ। इससे जलभराव, पेड़ उखड़ने और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं देखने को मिलीं। दक्षिणी तिरुवनंतपुरम और उत्तरी कोझिकोड और कन्नूर जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में पूरे दिन भारी बारिश और बादल छाए रहे। लगभग एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से तिरुवनंतपुरम-तेनकासी रोड पर पानी भर गया और पलोडे की एलावट्टम रोड पर भी शाम को जलजमाव के कारण यातायात बाधित हुआ।
आकाशीय बिजली गिरने से घरों को नुकसान
कन्नूर में बाढ़ का पानी कुछ घरों और दुकानों के परिसर में घुस गया। जिले में भारी बारिश के चलते एक घर पर दीवार गिरने की भी खबर है। त्रिशूर जिले के माला और एर्नाकुलम के एलंजी में आकाशीय बिजली गिरने से घरों को नुकसान पहुंचा। स्थानीय लोगों के अनुसार, इन घटनाओं में दीवारों में दरारें आ गईं और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो गए। त्रिशूर के पल्लिपुरम में एक घर पर पेड़ गिरने से एक परिवार बाल-बाल बच गया।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने एर्नाकुलम, इडुक्की, मलप्पुरम और कोझिकोड जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। शेष जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भारी बारिश को देखते हुए भूस्खलन, मलबा गिरने और फ्लैश फ्लड की संभावनाओं वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित होने की सलाह दी है।
लोगों को तट छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश
नदियों के किनारे और बांधों के नीचे के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी समय रहते अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है। आईएमएडी के अनुसार, ऑरेंज अलर्ट का मतलब होता है 11 से 20 सेमी तक की बारिश, जबकि येलो अलर्ट का मतलब 6 से 11 सेमी तक बारिश होता है।