कुरुक्षेत्र में बेटे ने की मां की हत्या: नाबालिग ने कुल्हाड़ी से किया वार

जिला के लाडवा में एक नाबालिग बेटे ने अपनी मां को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। मंगलवार देर रात वारदात को अंजाम दिया गया, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर लोकनायक जयप्रकाश नागरिक अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवाया है, जहां आज दोपहर बाद उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

मृतक महिला की पहचान करीब 46 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई है। वारदात के पीछे रहे कारणों का फिलहाल पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है लेकिन बताया जा रहा है कि महिला का कुछ दिनों पहले पति से तलाक हुआ था और वह अकेली रहने लगी थी। आरोपी नाबालिग बेटा पिता के साथ ही रहता था जबकि दूसरा बेटा विदेश गया हुआ है। एसएचओ लाडवा सुनील वत्स का कहना है कि शव कब्जे में लिया हुआ है। फिलहाल हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। फरार हुए आरोपी की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button