
दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया। कप्तान एडन मार्करम की कप्तानी पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर प्रोटियाज टीम ने 174 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173/7 रन बनाए थे, जिसमें जॉर्ज लिंडे ने 3 विकेट लिए। मार्करम और रयान रिकेलटन की अटूट साझेदारी ने दक्षिण अफ्रीका को 1-0 की बढ़त दिलाई।
SA vs WI 1st T20I: कप्तान एडन मार्करम की कप्तानी पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी।
पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले गए इस मैच में प्रोटियाज टीम ने न केवल जीत दर्ज की, बल्कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों का लोहा भी मनवाया। अगर वर्ल्ड कप मुकाबलों को छोड़ दें, तो पिछले 8 टी-20 मैचों में वेस्टइंडीज के खिलाफ ये साउथ अफ्रीका की पहली जीत है।
SA vs WI: साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को रौंदा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत आक्रामक रही। ब्रैंडन किंग (27) और जॉनसन चार्ल्स ने पहले 4ओवरों में ही 39 रन जोड़ दिए थे। लेकिन अनुभवी स्पिनर केशव महाराज ने चार्ल्स (13) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके तुरंत बाद कॉर्बिन बॉश ने किंग को पवेलियन भेजकर विंडीज की कमर तोड़ दी।
एक समय टीम ने 95 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन उसके बाद शिमरोन हेटमायर और रोवमैन पॉवेल ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच हुई 74 रनों की साझेदारी ने कैरेबियाई टीम को संकट से निकाला। हालांकि, अंत में जॉर्ज लिंडे की फिरकी का जादू चला। लिंडे ने अपने 4 ओवर के कोटे में मात्र 25 रन देकर 3 विकेट झटके, जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज 20 ओवर में 173/7 का स्कोर ही बना सकी।
मार्करम-प्रिटोरियस का धमाल
174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने शुरुआत से ही कैरेबियाई गेंदबाजों को निशाने पर लिया। युवा सनसनी लुआन-ड्रे प्रिटोरियस और कप्तान एडेन मार्करम ने पहले विकेट के लिए 83 रनों की शानदार साझेदारी की। प्रिटोरियस 44 रन बनाकर चेस का शिकार बने। इसके बाद नंबर-3 पर उतरे रयान रिकेलटन ने 40 रन की नाबाद पारी खेली।
मार्करम और रिकेलटन के बीच दूसरे विकेट के लिए 93 रन की अटूट साझेदारी रही। रिकेलटन ने संभलकर खेलते हुए नाबाद 40 रन बनाए और टीम को 13 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज का दूसरा टी20 मैच 29 जनवरी को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा, जहाँ मेजबान टीम की नजरें सीरीज सील करने पर होंगी।



