
भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बजेन टोला में गुरुवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक बजेन टोला निवासी राजेंद्र सिंह के 28 वर्षीय पुत्र चंदन सिंह है। बताया जाता है कि अपराधियों ने उसे चार गोलियां मारीं, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, गांव में गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम चल रहा था, जहां रात के समय नाटक का मंचन किया जा रहा था। चंदन सिंह भी नाटक देखने गया था। इसी दौरान वह शौच करने के लिए कुछ दूरी पर गया, तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से चंदन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
दो बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था
घटना को लेकर बड़े भाई विनोद ने बताया कि चंदन और गांव के ही कुछ लोगों के बीच दो बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।
घटना की सूचना मिलते ही चरपोखरी थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया जहां उसका पोस्टमार्टम कराया गया।



