एनटीए ने AISSEE 2026 के लिए तीन नए सैनिक स्कूल जोड़े

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस साल परीक्षा में तीन नए सैनिक स्कूलों को शामिल किया गया है।

कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर है, जबकि शुल्क भुगतान की सुविधा 31 अक्तूबर तक उपलब्ध रहेगी।

तीन नए सैनिक स्कूल जोड़े

स्कूल का नाम राज्य जिला स्कूल का प्रकार

श्री एसपीके पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल तमिलनाडु नमक्कल आवासीय

वादेम नगर हायर सेकेंडरी स्कूल गोवा वास्को-गोवा आवासीय

योगेश्वरी सैनिक स्कूल, अंबाजोगाई महाराष्ट्र बीड डे बोर्डिंग

इतना लगेगा आवेदन शुल्क

इस वर्ष जून में रक्षा मंत्रालय ने देश भर में 100 सैनिक स्कूल स्थापित करने की पहल के तहत 88 नए सैनिक स्कूलों को मंजूरी दी थी। AISSEE 2026 के लिए आवेदन करने हेतु सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग-नॉन-क्रीमी लेयर (OBC-NCL), रक्षा और पूर्व सैनिक श्रेणियों के उम्मीदवारों को 850 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा, जबकि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के आवेदकों के लिए शुल्क 700 रुपये है। आवेदन सुधार विंडो 2 से 4 नवंबर तक खुलेगी, और परीक्षा अगले साल जनवरी में आयोजित की जाएगी।

एनएसएस में प्रवेश के दो रास्ते

श्रेणी ‘ए’ (40% सीटें): इन सीटों को देशभर की मेरिट लिस्ट के आधार पर भरा जाएगा। इसमें आवेदक का निवास स्थान या श्रेणी मायने नहीं रखेगा। (क्रांतिवीरा सांगोली रायन्ना सैनिक स्कूल, बेलगावी को छोड़कर)

श्रेणी ‘बी’ (60% सीटें): ये सीटें उन छात्रों के लिए हैं जो पहले से किसी स्वीकृत एनएसएस स्कूल में पढ़ रहे हैं। इन्हें स्कूल-वार मेरिट लिस्ट के आधार पर भरा जाएगा। इसमें भी निवास या श्रेणी का कोई असर नहीं होगा।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in पर जाएं।

इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें यानी – नाम, जन्म तिथि, ईमेल व मोबाइल नंबर दर्ज करें।

अब व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी सही-सही भरें।

इसके बाद, आवश्यक दस्तावेज यानी फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।

अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र की एक कॉपी ले लें।

Related Articles

Back to top button