
कचहरी स्थित चैंबर में बैठकर काम कर रहे अधिवक्ता दिलदार चौहान पर सोमवार को दो युवकों ने अभद्र व्यवहार करते हुए चाकू से हमला किया। आंख के ऊपर चाकू लगने से अधिवक्ता गंभीर घायल हो गए। आरोप है कि हमलावरों ने अधिवक्ता से 15 हजार रुपये भी लूट लिए। अचानक हुए घटनाक्रम से कचहरी में अफरा तफरी मच गई। वकीलों ने दोनों हमलावरों सिवाल खास निवासी चांद और शाहरुख को पकड़ कर पहले धुनाई की और फिर सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों हमलावर अधिवक्ता के मुवक्किल बताए गए है। दोनों के खिलाफ हमले और लूट की तहरीर सिविल लाइन थाने में दी गई है। पुलिस जांच में जुट गई है।
पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अधिवक्ता दिलदार चौहान सोमवार दोपहर कचहरी में चौधरी चरण सिंह बिल्डिंग स्थित अपने चैंबर नंबर 28 में बैठे हुए थे। इसी दौरान सिवाल खास निवासी चांद और महपा चौपला जानी निवासी शाहरुख उनके पास किसी मुकदमे के सिलसिले में आए थे। किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है दोनों ने अधिवक्ता दिलदार से अभद्र व्यवहार करते हुए चाकू से हमला कर दिया। चाकू उनकी आंख के ऊपर लगा तो गंभीर चोट से लहूलुहान हो गए। इसी बीच एक हमलावर चांद ने अधिवक्ता की जेब से 15 हजार रुपये भी निकाल लिए और शोर शराबा सुनकर अन्य अधिवक्ता दौड़ कर आ गए। उन्होंने दोनों हमलावरों को मौके पर ही पकड़कर जमकर धुनाई की। इसके बाद दोनों आरोपियों को थाना सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखकर दोनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में रखा। उधर, घायल अधिवक्ता को उपचार के लिए मेडिकल ले गई। बाद में अधिवक्ता की ओर से दोनों के खिलाफ जान लेवा हमला करने और लूट की तहरीर दी गई। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।



