हिमाचल में इस तारीख से बिगड़ेगा मौसम, जल्द होगी बारिश और बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से खिल रही सुनहरी धूप के कारण शिमला, कुल्लू, मंडी और अन्य क्षेत्रों में दोपहर के समय लोगों को हल्की गर्मी का अहसास हो रहा था, लेकिन यह आरामदायक मौसम जल्द ही करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 3 नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य को प्रभावित करना शुरू कर देगा, जिसके चलते पूरे प्रदेश में एक बार फिर से बारिश और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी का दौर देखने को मिल सकता है।

पहाड़ों पर लौटेगी ठंडक

जहाँ शनिवार को सुंदरनगर, मंडी और बिलासपुर जैसे निचले इलाकों में सुबह के वक्त हल्का कोहरा छाया रहा, वहीं बाकी जगहों पर दिन भर धूप खिली रही। कुल्लू, मनाली और लाहौल-स्पीति जैसे ठंडे क्षेत्रों में सुबह और शाम की हल्की ठंडक अब बढ़ने लगी है, पर दोपहर का साफ मौसम अधिकतम तापमान को सामान्य बनाए हुए था।

3 नवंबर से नया सिस्टम सक्रिय

मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा के अनुसार, यह नया पश्चिमी विक्षोभ 3 नवंबर से कुछ क्षेत्रों में असर दिखाना शुरू करेगा।

4 नवंबर: चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है।

5 नवंबर: पूरे राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश/बर्फबारी का पूर्वानुमान है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी।

6 और 7 नवंबर: इन दो दिनों में मौसम के फिर से साफ रहने की उम्मीद है।

कोहरे की भी संभावना

मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि 2 नवंबर की देर रात या सुबह के समय मंडी जिले (बल्ह घाटी) और बिलासपुर (भाखड़ा डैम जलाशय) के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है। हालांकि, इस दौरान रात के न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की आशंका नहीं है।

Related Articles

Back to top button