
मंगलवार का दिन साहस, ऊर्जा और शक्ति के प्रतीक भगवान हनुमान को समर्पित है। जिन्हें हम प्यार से ‘संकटमोचन’ कहते हैं, उनकी कृपा पाने के लिए मंगलवार से बेहतर कोई दिन नहीं होता। अगर आप आर्थिक तंगी, कर्ज या जीवन में बार-बार आने वाली बाधाओं से परेशान हैं, तो ज्योतिष शास्त्र में ‘गुड़’ से जुड़े कुछ ऐसे अचूक उपाय बताए गए हैं, जो आपकी किस्मत के बंद ताले खोल सकते हैं।
मंगलवार और गुड़ का आध्यात्मिक संबंध
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल ग्रह का संबंध ‘गुड़’ से माना जाता है। चूंकि, हनुमान जी मंगल ग्रह के अधिपति देव हैं, इसलिए मंगलवार को गुड़ का दान या भोग लगाने से न केवल हनुमान जी प्रसन्न होते हैं, बल्कि कुंडली में मंगल दोष का प्रभाव भी कम होता है। ज्योतिष विशेषज्ञों का मानना है कि गुड़ का दान करने से व्यक्ति के आत्मविश्वास और पराक्रम में वृद्धि होती है।
कर्ज मुक्ति के लिए गुड़ का उपाय
अगर आप लंबे समय से कर्ज के बोझ तले दबे हैं, तो मंगलवार के दिन गुड़ और चने का दान सबसे उत्तम माना जाता है।
विधि: सवा किलो गुड़ और सवा किलो भुने हुए चने लेकर हनुमान मंदिर में चढ़ाएं। इसके बाद इसका कुछ हिस्सा खुद ग्रहण करें और बाकी गरीबों में बांट दें। लगातार 11 मंगलवार ऐसा करने से कर्ज से राहत मिलने के मार्ग खुलते हैं।
आर्थिक उन्नति के लिए विशेष पोटली
धन की कमी दूर करने के लिए एक छोटे से लाल कपड़े में थोड़ा सा गुड़ और एक तांबे का सिक्का बांधें। इसे हनुमान जी के चरणों में रखकर ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करें। पाठ पूरा होने के बाद इस पोटली को अपनी तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर रख दें। मान्यताओं के अनुसार, इससे घर में बरकत बनी रहती है।
हनुमान जी को गुड़-धनिया का भोग
मानसिक शांति और पारिवारिक कलह को दूर करने के लिए मंगलवार की शाम को हनुमान जी को गुड़ और धनिया का भोग लगाना चाहिए। यह उपाय न केवल आर्थिक स्थिति सुधारता है बल्कि घर के सदस्यों के बीच प्रेम भी बढ़ाता है।
अन्य महत्वपूर्ण सावधानियां
शुद्धता का ध्यान: कोई भी उपाय करते समय तन और मन की शुद्धता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
लाल कपड़े: मंगलवार के दिन लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है, क्योंकि यह रंग ऊर्जा का प्रतीक है।
तामसिक भोजन ना करें: मंगलवार के दिन मांस, मदिरा या लहसुन-प्याज का सेवन करने से बचना चाहिए ताकि उपाय का पूर्ण फल मिल सके।



