दमोह : रंगबिरंगी रोशनी से जगमगा उठा कुंडलपुर मंदिर

दमोह के जैन तीर्थ सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर में 16 अप्रैल को आयोजित होने जा रहे आचार्य पद महोत्सव की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। करीब 1200 रंगबिरंगी लाइट्स से मंदिर को सजाया गया है। शाम होते ही मंदिर का नजारा देखते ही बनता है।

निर्यापक मुनि समय सागर महाराज के पद पदारोहण महामहोत्सव की तैयारियों के बीच शाम होते ही कुंडलपुर के बड़े बाबा का मंदिर आधुनिक लाइट से जगमगा उठता है। यह लाइट्स इटली से मंगवाई गई हैं। पहले चरण में सिद्ध क्षेत्र में 12 से 1300 लाइटें लगाई हैं। पूरा मंदिर नीला, लाल और पीले रंग की लाइटों से चमक उठता है। इसमें करीब 16 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। खासियत यह है कि पूरी लाइटिंग सिस्टम कंप्यूटर से ऑपरेट हो रही है। हर कलर की लाइटिंग की मिक्सिंग की जा रही है। ट्रस्ट के समन्वयक आरके जैन ने बताया कि पहले चरण में यहां के मंदिरों में इलुमिनेशन (लाइटिंग) का कार्य हुआ है। जिसकी लागत 16 करोड़ थी। जिस पर काम चालू हो गया है लाइटें भी लग गई हैं।

जैन के मुताबिक इटली की लाइटों की खास बात यह है कि मंदिर से दूर और ऊंचाई से आकर्षक दिखाई देती हैं। एक साथ कई रंग बिखेरने वाली आधुनिक लाइट के लगने के बाद सिद्ध क्षेत्र की छटा अद्भुत दिखाई देती है। पूरा मंदिर समूह बेसिक कलर की रंग-बिरंगी लाइट से जगमगा रहा है। इसमें आसपास के मंदिरों को भी इटली से आने वाली आधुनिक लाइट से फोकस किया गया है। रात के समय परिसर के साथ ही आसपास के पेड़ भी कई रंगों से रंगे नजर आते है।

Related Articles

Back to top button