अपना दल कमेरावादी के केंद्रीय कार्यालय, लखनऊ में डॉ. पल्लवी पटेल के उपस्थिति में कल देर शाम तक बैठक चली। जिसके बाद आज यानी शनिवार सुबह पीडीएम गठबंधन के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई है। PDM गठबंधन ने यूपी की 7 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।
‘पीडीएम उत्तर प्रदेश मजबूती से चुनाव लड़ेगी’
इस बात की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजय पटेल ने कहा कि पीडीएम उत्तर प्रदेश मजबूती से चुनाव लड़ेगी। शेष अन्य सीटों पर शीघ्र ही प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।
पल्लवी पटेल ने नई योजना पर किया काम
बता दें कि समाजवादी पार्टी के पीडीए के मुकाबले पल्लवी पटेल ने नई योजना पर काम किया है। उन्होंने पिछड़ा, दलित और मुस्लिम नेताओं को एक मंच पर लाने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी से हाथ मिला लिया। कल शुक्रवार को पल्लवी पटेल के उपस्थिति में अपना दल कमेरावादी के केंद्रीय कार्यालय पर बैठक चली। जिसके बाद 7 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई गई है और आज इसकी सूची जारी की गई है।