Rihanna को पछाड़ Taylor Swift बनीं सबसे अमीर फीमेल म्यूजिशियन

म्यूजिक इंडस्ट्री में रिहाना (Rihanna) का राज चलता है। 36 साल की बारबेडियन सिंगर दुनिया की बेस्ट-सेलिंग फीमेल म्यूजिक आर्टिस्ट हैं। वह इसी साल दुनिया की सबसे अमीर फीमेल म्यूजिशियन भी बनी थीं, लेकिन अब यह खिताब किसी और सिंगर के नाम हो गया है।

लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की सबसे अमीर फीमेल म्यूजिशियन रिहाना नहीं रहीं। उन्हें पछाड़कर टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) सबसे अमीर फीमेल म्यूजिशियन बन गई हैं। 34 साल की टेलर ने नेटवर्थ के मामले में रिहाना को पीछे छोड़ दिया है।

टेलर स्विफ्ट की नेटवर्थ
फोर्ब्स के मुताबिक, टेलर स्विफ्ट 1.6 बिलियन डॉलर (160 करोड़ यूएस डॉलर) की नेटवर्थ के साथ दुनिया की सबसे अमीर फीमेल म्यूजिशियन बन गई हैं, जबकि रिहाना की नेटवर्थ 1.4 बिलियन डॉलर (140 करोड़ यूएस डॉलर) थी। टेलर अब दुनिया की दूसरी सबसे अमीर म्यूजिशियन हैं। पहले नंबर पर जे-जेड (Jay-Z) हैं, जिनकी प्रॉपर्टी 2.5 बिलियन डॉलर (250 करोड़ यूएस डॉलर) हैं।

एरास टूर से हुईं रईस
फोर्ब्स ने टेलर स्विफ्ट के एरास टूर की ऐतिहासिक सफलता के बाद उनके फाइनेंशियल स्टेटस को अपडेट करते हुए इस खबर की पुष्टि की और अनुमान लगाया कि स्विफ्ट की संपत्ति का 600 मिलियन डॉलर टूर रेवेन्य और रॉयल्टी से आता है, बाकी 600 मिलियन डॉलर उनके संगीत कैटलॉग के प्राइस और 125 मिलियन डॉलर रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट से आता है।

टेलर स्विफ्ट का करियर
बचपन से ही म्यूजिक की शौकीन रहीं टेलर स्विफ्ट ने 18 साल पहले 2006 में अपना करियर शुरू किया था और उनके पहले एल्बम का नाम था टिम मैकग्रॉ। उनका पहला ही म्यूजिक एल्बम इतना हिट हुआ था कि इसने बिलबॉर्ड हॉट 100 में अपनी जगह बनाई थी। क्रूल समर, शेक इट ऑफ, ब्लैंक स्पेस, लव स्टोरी, फोर्टनाइट, बैड ब्लड और लवर जैसे गाने गाकर टेलर स्विफ्ट ने म्यूजिक इंडस्ट्री पर एक पकड़ बना ली है।


यह नहीं, वह दुनिया की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली सेलिब्रिटीज की लिस्ट में भी शुमार हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 283 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

Related Articles

Back to top button