ट्रंप ने पाम बॉन्डी को बनाया अटार्नी जनरल, विवाद के बाद मैट गेट्स ने नाम लिया था वापस

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश का अगला अटार्नी जनरल पाम बॉन्डी को नामित किया है। इससे पहले वह फ्लोरिडा राज्य के अटार्नी जनरल रह चुकी हैं। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने इस पद के लिए पहले पूर्व सांसद मैट गेट्स को नामित किया था, लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया।

अमेरिका के अगले अटार्नी जनरल होंगी पाम बॉन्डी!

मैट गेट्स के नाम वापस लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने पाम बॉन्डी का नाम देश के अगले अटार्नी जनरल के रूप में आगे बढ़ाया है। दरअसल, कथित यौन दुराचार विवाद में नाम आने पर मैट गेट्ज को डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ ही अपनी रिपब्लिकन पार्टी के भी कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा था। इस विरोध से परेशान होकर उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया।

मैट गेट्ज ने लिया पद से नाम वापस

बता दें कि कथित यौन दुराचार विवाद में नाम आने पर मैट को डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ ही अपनी रिपब्लिकन पार्टी के भी कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा था। विगत दिनों एक बयान में अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि मुझे फ्लोरिडा के पूर्व अटार्नी जनरल पाम बॉन्डी को अमेरिका के अगले अटार्नी जनरल के रूप में नामित करते हुए गर्व महसूस हो रहा है।

अगले साल 20 जनवरी को राष्ट्रपति बनेंगे ट्रंप

आगे उन्होंने कहा कि पाम बॉन्डी ने लगभग 20 वर्षों तक अभियोजक के रूप में काम किया और उस दौरान उन्होंने अपराधियों के प्रति सख्त रुख अपनाकर फ्लोरिडा को लोगों के लिए सुरक्षित स्थान बनाया। इसी माह की 05 तारीख को डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। चुनाव में मिली जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपने प्रशासन को आकार देने में जुटे हैं।अभी तक निवनिर्वाचित राष्ट्रपति रक्षा और विदेश मंत्रियों समेत कई अहम पदों के लिए नामों की घोषणा कर चुके हैं। वह 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।

Related Articles

Back to top button