लालच में गवां दिए  6.45 लाख रुपये, इस ट्रेडिंग एप से किया था निवेश; अब पछता रहा पीड़ित

मुनाफे के लालच में युवक ने ट्रेडिंग एप पर 6.45 लाख रुपये निवेश कर दिए। एक सप्ताह में यह रकम दोगुना हो गई, जैसे ही रकम को निकाले का प्रयास किया खाता ब्लॉक हो गया। पीड़ित ने साइबर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हाईवे थाना क्षेत्र की श्रीराधा सिटी कॉलोनी निवासी सुभाष चंद्र ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि उन्होंने प्ले-स्टोर से वेंचुरा सिक्योरिटीज एप डाउनलोड करके ट्रेडिंग एप पर निवेश शुरू किया। एप से जुड़े लोगों ने उन्हें दोगुने मुनाफे का लालच दिया। बातों में आकर उन्होंने कई बार में वेंचुरा सिक्योरिटीज ट्रेडिंग एप पर 6.45 लाख रुपये निवेश कर दिए।

एक सप्ताह के अंदर यह रकम एप पर दोगुना दिखने लगी। इससे उनका भरोसा बढ़ गया। एक सप्ताह बाद उन्होंने रकम निकलने का प्रयास किया तो एप पर उनका खाता ब्लॉक हो गया। साइबर ठगी का एहसास होने पर उन्होंने साइबर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। एसपी क्राइम अवनीश मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button