किसान आंदोलन : कल दिल्ली हाईवे जाम करेंगे भाकियू कार्यकर्ता

भाकियू कार्यकर्ता 26 फरवरी को किसान आंदोलन के समर्थन में हाईवे जाम करेंगे। उस दिन किसान ट्रैक्टर लेकर हाईवे पर निकलेंगे और जाम लगाकर प्रदर्शन करेंगे।

भारतीय किसान यूनियन की ओर से 26 फरवरी को किसान आंदोलन के समर्थन में हाईवे जाम किया जाएगा। किसान ट्रैक्टर लेकर हाईवे पर निकलेंगे और जाम लगाकर प्रदर्शन करेंगे।

प्रदर्शन की तैयारी को लेकर भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने शनिवार को गांव-गांव जाकर बैठक की ओर कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में हाईवे पर पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर हाईवे पर प्रदर्शन किया जाएगा और विश्व व्यापार संगठन का पुतला दहन किया जाएगा। 

बैठक में निर्णय लिया गया कि किसान शहर में चार जगहों पर हाईवे पर जाम लगाएंगे। चार जगह कौन सी होंगी, इस विषय में आज निर्णय लिया जाएगा। बैठक में बब्लू सिसौला, हर्ष, प्रदीप, प्रिंस, वीर सिंह, अरुण, सौरभ, बूटी चेयरमैन, हरेंद्र, विनेश, सत्यपाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button