हरियाणा के जींद के गांव शामलो कलां निवासी यश मलिक ने सैनिक स्कूल में नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए ली गई परीक्षा में ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल की है। 14 वर्षीय यश मलिक सेना में अधिकारी बनकर देश सेवा करना चाहते हैं। यश मलिक ने 400 में से 390 अंक प्राप्त किए हैं।
यश मलिक के पिता राम मुकेश ने कहा कि वह छोटे दुकानदार हैं। उनका बेटा शुरू से ही पढ़ाई के साथ सेना में रुचि लेता है। वह सैनिकों की गतिविधियों के बारे में पढ़ता रहता था तथा बचपन से ही सैनिक बनने का सपना संजोए हुए है। उन्होंने बताया कि बेटे की रुचि को देखते हुए उन्होंने उसको कोचिंग दिलवाई है।