अलीगढ़: गुलवीर सिंह ने अमेरिका के पोर्टलैंड में बनाया कीर्तिमान

अमेरिका के पोर्टलैंड में 5000 मीटर दौड़ में गुलवीर के नया कीर्तिमान बनाने पर अलीगढ़ जिले के खिलाड़ियों और परिजनों में खुशी की लहर है।

चीन के हांगझाऊ में 19वें एशियन गेम्स में अलीगढ़ के गुलवीर सिंह ने 10 हजार मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया था। छर्रा के गांव सिरसा के गुलवीर सिंह ने एशियन गेम्स में 28.17 मिनट में 10 हजार मीटर दौड़ पूरी करके कांस्य पदक जीता था। वह भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात हैं।

यूपी एथलेटिक्स के उपाध्यक्ष शमशाद निसार ने बताया कि गुलवीर एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। प्रदेश और राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 30 से ज्यादा पदक जीत चुके हैं। कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतने पर 75 लाख रुपये का चेक प्रदान किया था।

Related Articles

Back to top button