महाराष्ट्र के पालघर जिले से एक सड़क दुर्घटना की दर्दनाक खबर सामने आ रही है। हादसे में एक पानी के टैंकर ने एक दंपति के स्कूटर को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और उनके पति कुछ दूर तक घिसटने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
अर्नाला सागरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे विरार इलाके में एक होटल के पास हुई। टैंकर ने स्कूटर में पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चालक और दंपति को टैंकर सड़क पर कुछ दूर तक घसीटता हुआ कुछ दूर ले गया।
घायल पति का चल रहा है इलाज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि किरण टाक नाम की महिला की बाद में टैंकर से कुचलकर मौत हो गई और उनके पति को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। अधिकारी ने बताया कि घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।
टैंकर चालक के खिलाफ FIR दर्ज
पुलिस ने बताया कि महिला इलाके में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की।