लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के 18 मेडिकल कॉलेज के लिए नए डीन की चयन सूची जारी की। यह नियुक्ति दो साल के लिए की गई है। चयनित चिकित्सा शिक्षकों को 15 दिन के अंदर संचालनालय चिकित्सा शिक्षा में कार्यभार ग्रहण करने होगा। डीन के पद पर नियुक्ति के बाद संबंधित चिकित्सा शिक्षक मेडिकल कॉलेज/ अस्पताल के बाहर निजी प्रैक्टिस या परामर्शीय सेवाएं देने की पात्रता नहीं होगी। भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में डॉ. कविता एन. सिंह को डीन बनाया गया है।
इंदौर के एमजीएम में डॉ. संजय दीक्षित
इसके अलावा इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल चिकित्सा महाविद्यालय में डॉ. संजय दीक्षित, शिवपुरी के श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा मेडिकल कॉलेज में डॉ. देवेंद्र कुमार शाक्य, सिवनी के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में डॉ. परवेज अहमद सिद्दीकी, रतलाम के लक्ष्मीनारायण पांडे चिकित्सा महाविद्यालय में डॉ. अनीता मुथा, जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में डॉ. नवनीत सक्सेना, मंदसौर के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में डॉ. शशि गांधी, शहडोल के बिरसा मुंडा चिकित्सा महाविद्यालय में डॉ. गिरीश भागेश्वर रामटेके, सिंगरौली के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में डॉ. राजधर दत्त, खंडवा के नंद कुमार सिंह चौहान चिकित्सा महाविद्यालय में डॉ. संजय दादू, श्योपुर के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में डॉ. राजेश गौर, सागर के बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय में डॉ. प्रमेंद्र सिंह ठाकुर, ग्वालियर के गजराजा चिकित्सा महाविद्यालय में डॉ. गीता गुईन, विदिशा के अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में डॉ. मनीष निगम, रीवा के श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय में डॉ. सुनील अग्रवाल, छिंदवाड़ा के छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में डॉ. अक्षय कुमार निगम, नीमच के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में डॉ. अरविंद घनघोरिया और दतिया के चिकित्सा महाविद्यालय में डॉ. दीपक सिंह मरावी को डीन के पद पर पदस्थ किया गया है।