वाराणसी: विश्वनाथ धाम में पर्ची शुल्क हटाने को लेकर मंडलायुक्त से मिले सपाजन

सपा नेताओं की मांग पर मंडलायुक्त ने आश्वस्त किया कि जल्द ही अतिरिक्त पर्ची शुल्क हटाए जाने को लेकर बैठक में चर्चा कर अवगत करा दिया जाएगा।

विश्वनाथ धाम मंदिर मे वीवीआईपी दर्शन करने पर अतिरिक्त पर्ची शुल्क को लेकर सपाजन शुक्रवार को वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा से उनके आवास पर मुलाकात की।

सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व मे सपाई मंडलायुक्त से मुलाकात कर कहा कि विश्वनाथ धाम प्रोटोकॉल होने के वाबजूद वीवीआईपी दर्शन-पूजन करने वाले श्रद्धालुओं को तीन सौ रुपये का अतिरिक्त पर्ची शुल्क लिया जाता है।

सपा नेता ने मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा से कहा कि विश्वनाथ मंदिर में प्रोटोकॉल के बाद भी तीन सौ रुपये की पर्ची काटी जाती है, यह अव्यवहारिक है। उन्होंने कहा कि मंदिर प्रांगण में अस्थाई कार्य करने वाले कर्मचारी श्रद्धालुओं से ठीक तरीके से व्यवहार नहीं करते हैं, जिससे आम श्रद्धालुओं मे रोष व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button