आईपीएल 2024 फाइनल के लिए केकेआर ने तैयार किया ‘मास्‍टर प्‍लान’

कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2024 के फाइनल में धमाकेदार एंट्री की। केकेआर ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा मैच में 8 विकेट से पटखनी देकर चौथी बार आईपीएल फाइनल में प्रवेश किया। जीत से उत्‍साहित कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि उनकी टीम फाइनल में भी अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन देगी।

बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर खेले गए पहले क्‍वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 19.3 ओवर में 159 रन पर ढेर हो गई। जवाब में केकेआर ने 13.4 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

केकेआर के कप्‍तान का बयान
कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने टीम के प्रयास की तारीफ की और कहा कि सभी ने बखूबी अपनी जिम्‍मेदारी निभाई। मैच के बाद श्रेयस ने कहा, ”बहुत खुश हूं। सभी ने अपनी जिम्‍मेदारी बखूबी निभाई। हम एक राज्‍य से दूसरे राज्‍य की यात्रा कर रहे थे। हम पहले जो हुआ, उसके बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम बस इतना सोच रहे हैं कि आज के मैच में क्‍या बड़ा कर सकते हैं।”

उन्‍होंने आगे कहा, ”मेरे ख्‍याल से सभी खिलाड़‍ियों ने मौके को देखते हुए अपनी जिम्‍मेदारी समझी और शानदार प्रदर्शन किया। एक समय हम 9 रन प्रति ओवर खर्च कर रहे थे, लेकिन फिर जिस तरह वापसी की, वो शानदार थी। सभी गेंदबाजों का बर्ताव था कि वापसी करने पर विकेट लेना है, जो कि महत्‍वपूर्ण है।”

फाइनल में धमाके की उम्‍मीद
श्रेयस अय्यर ने कहा कि केकेआर की टीम में कोई भी अपनी जगह को हल्‍के में नहीं ले रहा है। उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि फाइनल में भी टीम अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करेगी। केकेआर के कप्‍तान ने वेंकटेश अय्यर के साथ अपनी 97 रन की अविजित साझेदारी के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि वो उनकी तमिल भाषा समझ रहे थे, लेकिन बोल नहीं पा रहे थे।

अय्यर ने कहा, ”जब आपके पास गेंदबाजी में विभिन्‍नताएं हैं तो दिक्‍कत नहीं। हमारे गेंदबाज अपनी तकनीक के पक्‍के हैं। किसी ने चीजों को हल्‍के में नहीं लिया और उम्‍मीद है कि फाइनल में यही लय जारी रखेंगे। गुरबाज ने वापसी करके हमें मजबूत शुरुआत दिलाई। सुनील नरेन लय में हैं। हम आएं और सुनिश्चित किया कि मैच खत्‍म करें। हमारे लिए जरूरी है पल का आनंद उठाएं।”

Related Articles

Back to top button