मिर्ची काटने के बाद हाथों में हो रही है बहुत तेज जलन, तो इन तरीकों से करें इसे शांत!

मिर्च काटने के बाद कई बार हाथों में इतनी तेज जलन होती है कि समझ ही नहीं आता इसे दूर करने के लिए क्या करें। पानी से हाथ धोना ऐसा उपाय है, जिसका सुझाव सबसे पहले दिया जाता है, लेकिन कई बार इससे समस्या दूर नहीं होती। ऐसे में और भी कुछ चीजें हैं, जिसे अपनाकर हाथों में होने वाली जलन को कर सकते हैं शांत।

सबसे पहले जान लें आखिर मिर्च काटने के बाद ऐसा होता क्यों है।

क्यों होती है जलन?

मिर्च में कैप्साइसिन नामक केमिकल पाया जाता है। जो किसी मिर्च में कम तो किसी में ज्यादा हो सकती है। ऐसे में जब मिर्च को काटते हैं, तो यह केमिकल स्किन के संपर्क में आता है, जिस वजह से हाथों में जलन होने लगती है, लेकिन यह कोई गंभीर समस्या नहीं है। कुछ ही घंटों से यह खुद से ठीक भी हो जाता है।

हाथों की जलन दूर करने के उपाय

1. दही, घी या दूध का करें इस्तेमाल

मिर्च काटने के बाद हाथों में होने वाली जलन दूर करने के लिए हाथों में ठंडा दूध, घी, मक्खन या फिर दही भी लगा सकते हैं। इनमें से जिस भी चीज का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसे कम से कम 2 मिनट तक लगाकर रखें। उसके बाद पानी से धो लें। काफी हद तक समस्या दूर हो जाएगी।

2. एलोवेरा जेल है फायदेमंद

एलोवेरा जेल स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान है। इससे मिर्च काटने के बाद होने वाली जलन को भी दूर किया जा सकता है। एलोवेरा जेल लेकर हाथों में इसे क्रीम की तरह लगाएं या फिर जेल से हाथों की मसाज करें। दोनों ही तरीका असरदार है जलन से राहत दिलाने में।

3. शहद का कमाल

शहद भी छोटी-मोटी चोट ठीक करने और जलन दूर करने में बेहद फायदेमंद होता है। मिर्च काटने के बाद हाथों में होने वाली तेज जलन को दूर करने के लिए हाथों में शहद लगा सकते हैं। शहद का टेक्सचर ऐसा होता है कि इसे हाथों पर लगाना मुमकिन नहीं, तो इसमें आप थोड़ी मात्रा में नींबू का रस मिलाकर लगाएं।

4. आइस क्यूब दिलाएगा राहत

मिर्च काटने के बाद हाथों में होने वाली जलन दूर करने के लिए सबसे पहले आइस क्यूब का सहारा लें। बर्फ से हाथों की मसाज करें। वैसे ठंडे पानी में हाथ डूबाकर रखने से भी आराम मिलता है।

Related Articles

Back to top button