महाराष्ट्र में पालघर के जल आपूर्ति परियोजना में मिट्टी और दीवार ढहने से एक खनन मशीन ऑपरेटर उसमें फंस गया। यह घटना बुधवार की रात नौ बजे सुरंग शाफ्ट खुदाई के दौरान घटी। एक अधिकारी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सुरंग शाफ्ट खुदाई के दौरान मिट्टी और दीवार खनन मशीन के ऊपर ढह गई। इस हादसे में मशीन ऑपरेटर मलबे में फंस गया।
एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर अन्य स्थानीय एजेंसियों के साथ मिलकर बचाव कार्य में जुट गई। सूर्या क्षेत्रीय जल आपूर्ति योजना मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) की एक पहल है। इसका उद्देश्य एमएमआर क्षेत्र में लगातार बढ़ती आबादी को पीने का पानी उपलब्ध कराना है।
इस पहल के तहत मीरा-भयंदर, वसई-विरार और पालघर जिले के आसपास इलाकों में 403 एमएलडी(प्रति दिन मिलियन लीटर) पानी उपलब्ध कराया जाता है। इसके तहत वसई और विरार के लाखों निवासियों को लाभ मिलता है।