जम्मू-कश्मीर: पेरिस पैरा ओलंपिक में स्वर्ण पर निशाना लगाने को तैयार हैं पैरा शूटर आमिर भट्ट

जम्मू-कश्मीर के पैरा शूटर आमिर अहमद भट्ट का चयन पेरिस 2024 पैरा ओलंपिक के लिए भारतीय पैरा शूटिंग टीम में हुआ है। आमिर प्रदेश के साथ-साथ देश के पहले पैरा शूटर हैं, जिन्होंने दो साल से भी कम समय में ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया है। आमिर ने अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रारूपों में 10 पदक जीते हैं, जिसमें दो स्वर्ण, चार रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं।

अब्दुल हमीद के पुत्र आमिर अहमद भट्ट कोकरनाग तहसील के दमहाल गांव के रहने वाले हैं। आमिर ने बताया कि उनका गांव अनंतनाग जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित है। उन्होंने राजकीय उच्च विद्यालय दमहाल से दसवीं तक की पढ़ाई पूरी की।

इसके बाद सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डायलगाम से इंटरमीडिएट की शिक्षा पूरी की। 12वीं की परीक्षा देने के तुरंत बाद वह रैली उत्तीर्ण करने के बाद वर्ष 2012 में एक सैनिक के रूप में भारतीय सेना की जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फेंट्री (जेकेएलआई) रेजिमेंट में शामिल हो गए। सेना में एक सैनिक के रूप में अपने निर्धारित कर्तव्यों के साथ-साथ उन्होंने शूटिंग खेल में गहरी रुचि विकसित की। जब भी खेलने का मौका मिला, उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया।

आमिर को मार्च 2021 में भारतीय सेना द्वारा महू इंदौर की मार्कस्मैनशिप यूनिट में आयोजित निशानेबाजी के ट्रायल में खेलने का मौका मिला। यहां बेहतरीन प्रदर्शन से उन्होंने प्रबंधन का ध्यान अपनी ओर खिंचा। उन्होंने बताया कि कुछ कारणों से ट्रायल के दो महीने बाद ही मुझे राइफल शूटिंग की जगह पिस्टल शूटिंग में जाने का निर्देश दिया गया। यह वास्तव में मेरे लिए एक कठिन चुनौती थी। मैं शूटिंग के इस क्षेत्र में नया था लेकिन प्रतिभा, परिश्रम और जुनून के साथ मैंने इसमें भी बेहतर प्रदर्शन किया। मुझे पिस्टल शूटिंग के लिए पांच महीने का प्रशिक्षण मिला। इसके बाद महू इंदौर में भारतीय सेना की निशानेबाजी इकाई में निशानेबाज खिलाड़ी के रूप में चयन हुआ।

आमिर ने वर्ष 2022 के मार्च में राष्ट्रीय खेलों से अपने निशानेबाजी करियर की शुरूआत की और पहले राष्ट्रीय खेल में रजत पदक जीता। इसके बाद लगातार दो वर्षों में उन्होंने कई पुरस्कार अपने नाम किए।

राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में उपलब्धियां
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने पिस्टल शूटिंग में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने छह पदक जीते हैं, जिसमें एक स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं। मार्च 2022 में नई दिल्ली में आयोजित दूसरी राष्ट्रीय पैरा शूटिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। दिसंबर 2022 में महू इंदौर (एमपी) में हुई तीसरी राष्ट्रीय पैरा शूटिंग प्रतियोगिता में 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल शूटिंग में रजत पदक, 50 मीटर फ्री पिस्टल में कांस्य पदक जीता।

वहीं, नई दिल्ली में आयोजित चौथी राष्ट्रीय पैराशूटिंग प्रतियोगिता में उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल स्टैंडर्ड में स्वर्ण पदक, 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में कांस्य पदक और 50 मीटर फ्री पिस्टल में कांस्य पदक जीता। इसी तरह जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने खेलो इंडिया पैरा गेम्स में भाग लिया और 50 मीटर फ्री पिस्टल में 540 के क्वालीफाइंग स्कोर के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक स्वर्ण सहित चार पदक जीते
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आमिर ने चार पदक जीते हैं, जिसमें एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक शामिल हैं। मार्च 2023 में चांगवोन दक्षिण कोरिया में आयोजित विश्व खेल शूटिंग पैरा स्पोर्ट डब्ल्यूएसपीएस विश्व कप में कांस्य पदक, जुलाई 2023 में ओसिजेक क्रोएशिया में हुए डब्ल्यूएसपीएस विश्व कप में रजत पदक और सितंबर 2023 में डब्ल्यूएसपीएस विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।

इस तरह पेरिस पैरा ओलंपिक 2024 के लिए ओलंपिक कोटा हासिल किया। अक्टूबर 2023 में आयोजित चौथी पैरा एशियाई खेलों में 25 मीटर स्पोर्ट्स काउंसिल के लिए क्वालीफिकेशन में दूसरा स्थान प्राप्त किया। साथ ही हाल ही में 12 मई से 20 मई तक नई दिल्ली में आयोजित ओलंपिक ट्रायल दो और तीन में भाग लिया और पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए चयनित हुआ।

Related Articles

Back to top button