भले ही मानसून आ गया है, लेकिन अभी भी तेज धूप की वजह से टैनिंग की समस्या हो सकती है। ऐसा सूरज की हानिकारक किरणों के संपर्क में आने से मेनेनिन बढ़ने की वजह से होता है। इसके कारण टैन्ड त्वचा का रंग सामान्य त्वचा के रंग से गहरा हो जाता है, जो दिखने में काफी अजीब नजर आता है।
ऐसे में सन स्क्रीन का उपयोग सबसे अच्छा विकल्प है, लेकिन यदि आपके स्किन पर टैनिंग की समस्या हो चुकी है, तो इसके लिए घरेलू उपायों को अपनाना सबसे बेहतर तरीका है। घर पर बनाए गए फेस पैक्स आपकी त्वचा की टैनिंग को दूर (Tan Removing) करने में मदद करेंगे। इन फेस पैक्स को बनाने के लिए सभी चीजें आपको आपके किचन में आसानी से मिल जाएंगी। आइए जानें Tanning दूर करने के लिए कुछ खास फेस पैक्स।
दही और टमाटर फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए दो बड़े चम्मच दही में एक बड़ा चम्मच ताजे टमाटर का पेस्ट मिलाएं और फेस पर लगाएं। 25- 30 मिनट बाद इसे पानी से धो लें। टमाटर त्वचा की रंगत को निखारता है और दही स्किन को एक्सफोलिएट करता है।
एलोवेरा और नींबू पैक
दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल में एक बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाकर फेस पर लगाएं और कुछ देर छोड़ दें। इसके बाद इसे पानी से धो लें।
हल्दी बेसन फेस पैक
दो बड़े चम्मच बेसन में आधे चम्मच हल्दी पाउडर और दूध मिलाकर स्मूद पेस्ट तैयार करें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 20- 25 मिनट बाद इसे रगड़ कर साफ करें और पानी से धो लें।
नींबू और शहद फेस पैक
एक बड़े चम्मच शहद में एक बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाकर फेस पर लगाएं और आधे घंटे बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।
ओटमील फेस पैक
दो बड़े चम्मच ओटमील में 3 बड़े चम्मच बटर मिल्क को मिलाकर पेस्ट तैयार करें और फेस पर लगाएं और फिर इसे 15 मिनट बाद रगड़ कर छुड़ाएं और पानी से धो लें।
पपीता फेस पैक
आधी कटोरी पके हुए पपीता के पेस्ट में एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं और अपने चेहरे पर लगाएं । आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।