मुख्यमंत्री योगी ने दी इंडियन क्रिकेट टीम को जीत की बधाई

टी-20 विश्व कप के फाइनल रोमांचक मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया। इंडियन क्रिकेट टीम की जीत पर बधाइयों का तांता लगा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सभी क्षेत्र के दिग्गजों ने बधाई दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर बधाई दी है। उन्होंने कहा-टी-20 विश्व कप में भारत की जीत से पूरा देश आह्लादित है। देश को हार्दिक बधाई। विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन।

भारत का 17 साल का लंबा इंतजार टी-20 विश्व कप जीत के साथ खत्म
आईसीसी खिताब के लिए भारत का 17 साल का लंबा इंतजार विराट कोहली के बल्ले से निकली आग और रोहित शर्मा की कुल कप्तानी के दम पर खत्म हुआ जब दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में 7 रन से हराकर सितारों से सजी इस टीम ने टी-20 विश्व कप जीत लिया। अगला टी-20 विश्व कप नहीं खेलने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा के चेहरे पर जीत का इत्मीनान था। साथ ही कोच राहुल द्रविड को भी शानदार विदाई मिली।

Related Articles

Back to top button