‘द कराटे किड’ एक्टर चैड मक्वीन ने दुनिया को कहा अलविदा, 63 की उम्र में हुआ निधन

बीते बुधवार से मनोरंजन जगत के लिए कुछ अच्छा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता सुसाइड घटना ने इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया और अब हॉलीवुड सिनेमा से सुपस्टार चैडविक स्टीवन मैक्वीन के निधन की खबर सामने आ रही हैं।

फिल्म द कराटे किड से अपनी खास पहचान बनाने वाले चैडविक के देहांत की सूचना मिलने से मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है। आइए जानते हैं कि किस वजह से अंग्रेजी सिनेमा के इस दिग्गज की मौत हुई।

नहीं रहे हॉलीवुड एक्टर चैड मैक्वीन
अपने पिता स्टीवन मैक्वीन की तरह चैड ने फिल्मी दुनिया और कार रेसिंग के फील्ड में खूब नाम कमाया। अब जब उनका निधन हो गया तो इससे इन दोनों क्षेत्रों को बड़ी हानि हुई है। चैड मैक्वीन के दोस्त और अधिवक्ता आर्थर एच बैरेंस ने इस बात की पुष्टि की है कि बीते बुधवार 11 सितंबर को उनकी मौत हो गई।

इसके अलावा उनकी पत्नी जैनी मैक्वीन और बच्चों ने अभिनेता के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी डेथ को लेकर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। जिसमें लिखा है-

भारी मन के साथ आपको सूचित किया जाता है कि हमारे प्रिय पिता के रूप में उनकी एक सराहनीय जीवन यात्रा का अंत हो गया है। हमारी मां का उनके प्रति प्यार और समर्पण हमेशा रहेगा। रेसिंग के प्रति आपका जुनून काफी उल्लेखनीय है। आपने पिता की विरासत के सम्मान के तौर पर हमें असाधारण प्रतिभा को उजागर कर के दिखाया। आप हमेशा याद आएंगे। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।

हालांकि, इस पोस्ट में ये जानकारी नहीं दी गई है कि किस वजह से चैड मैक्वीन की मौत हुई है। लेकिन एक बेहतरीन अभिनेता के तौर पर उनको हमेशा याद किया जाएगा।

इन मूवीज के लिए याद आएंगे चैड
फिल्म द कराटे किद चैड मैक्वीन के करियर की कल्ट मूवी मानी जाती है। इसके अलावा उन्होंने बतौर कलाकार स्टीवन मैक्वीन, मार्शल लॉ, फायर पावर, द कराटे किड 2 और रेड लाइन जैसी कई शानदार फिल्मों में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी थी।

Related Articles

Back to top button