शादी के बंधन में बंधीं ‘कुबूल है’ की जोया, ब्वॉयफ्रेंड संग जिम कॉर्बेट में लिए 7 फेरे

छोटे पर्दे की चर्चित अभिनेत्री सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) अब मैरिड लिस्ट में शुमार हो गई हैं। पांच साल का रिलेशनशिप गुपचुप रखने के बाद एक्ट्रेस ने आखिरकार शादी की तस्वीरों के साथ इसे ऑफिशियल कर दिया है। उन्होंने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सुमित सूरी (Sumit Suri) के साथ शादी कर ली है।

सुरभि ज्योति कुछ दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में थीं। बीते दिन उन्होंने दूल्हेराजा के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर कर फैंस को बताया था कि वह सच में शादी कर रही हैं। प्री-वेडिंग फंक्शन होने के बाद 27 अक्टूबर को आखिरकार जिम कॉर्बेट में उन्होंने अपने दूल्हे सुमित के साथ सात फेरे ले लिए हैं। एक्ट्रेस की वेडिंग फोटोज भी सामने आ गई हैं।

हो गई सुरभि ज्योति की शादी

शादी के बाद सुरभि ज्योति ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज कपल के प्यारे मोमेंट्स से भरी हैं, जो किसी का भी दिल चुरा ले। पहली तस्वीर सुमित और सुरभि के सात फेरे लेने के दौरान की हैं। दूसरी फोटो में दोनों वरमाला के बाद हाथ जोड़कर खड़े हैं और उनके अगल-बगल शंख बजाए जा रहे हैं।

शादी के बाद रोमांटिक हुआ कपल

एक तस्वीर में सुरभि और  सुमित सूरी एक-दूसरे की आंखों में डूबे हैं और उनके चेहरे की मुस्कुराहट उनके प्यार को जाहिर करने के लिए काफी है। एक वेडिंग फोटो में कपल रोमांटिक पोज दे रहा है। आखिरी फोटो उनकी शादी की रस्म की है। फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है-

शुभ विवाह। 27-10-2024। 

सुरभि ज्योति का वेडिंग लुक

सुरभि ज्योति ने अपनी शादी के दिन ट्रेडिंग पेस्टल कलर्स को छोड़ ट्रेडिशनल लाल रंग को चुना। उन्होंने लाल रंग का लहंगा पहना, जो नीता लुल्ला द्वारा डिजाइन किया गया है। इस लहंगे में गोल्डन एंब्रॉयडरी भी है। एक्ट्रेस ने ग्रीन मोतियों वाली ज्वेलरी कैरी की है, जिसमें चोकर, इयररिंग्स, मांग टीका और नथ है। लाल चूड़ा और न्यूड मेकअप में दुल्हनिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

बात करें दूल्हेराजा सुमित की तो वह व्हाइट कलर की शेरवानी में बहुत हेंडसम लग रहे हैं। उन्होंने लाइट ग्रे कलर का साफा लिया और अपना लुक सिंपल ही रखा। वेडिंग फोटोज में दोनों एक साथ जच रहे हैं।

Related Articles

Back to top button