COP29 में छाया दिल्ली वायु प्रदूषण मुद्दा; देश के कई शहरों में भी प्रदूषण से बुरा हाल

दिल्ली-NCR समेत देश के कई शहरों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक जा पहुंचा है। सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में AQI 1000 के पार पहुंच गया। पटना में आज AQI 350 दर्ज किया गया। वहीं, लखनऊ में वायु प्रदूषण स्तर 321 तक पहुंच चुका है।

वहीं, दूसरी ओर दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण की चर्चा अंतरराष्ट्रीय लेवल पर हो रही है। अजरबैजान की राजधानी बाकू में पर्यावरण को लेकर आयोजित COP29 समिट में दिल्ली की जहरीली हवा पर चर्चा हुई।

विशेषज्ञों ने वायु प्रदूषण पर जताई चिंता 

पर्यावरण विशेषज्ञों ने दिल्ली के प्रदूषण पर ना सिर्फ चिंता जताई, बल्कि प्रयासों को लेकर भी बात की। विशेषज्ञों ने वायु प्रदूषण की वजह से स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में आगाह किया है और तत्काल ग्लोबल एक्शन का आह्वान किया है।क्लाइमेट ट्रेंड्स की निदेशक आरती खोसला ने कहा कि प्रदूषण का कोई एक वजह इस संकट के लिए जिम्मेदार नहीं है, बल्कि इसके कई कारण हैं। ब्लैक कार्बन, ओजोन, जीवाश्म ईंधन जलाने और खेतों में आग लगाने से निकलने वाला धुओं की वजह से दिल्ली-NCR सहित देशभर में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ चुका है। सर्दी की वजह से हवा में प्रदूषण ज्यादा वक्त तक रहता है। हवा की रफ्तार भी काफी धीमी हो गई है।

‘वायु प्रदूषण से लड़ना अमीर देशों के लिए भी आसान नहीं’ 

ग्लोबल क्लाइमेट एंड हेल्थ एलायंस के उपाध्यक्ष कर्टनी हॉवर्ड ने भी वायु प्रदूषण पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि साल 2023 में कनाडा की जंगल में लगी आग को बुझाना एक चुनौती से कम नहीं थी। प्रदूषण से निपटना कनाडा जैसे अमीर देशों के लिए भी मुश्किल है। हमें आपदाओं से निपटने के लिए गरीब देशों की वित्तीय मदद करने की जरूरत है।

बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़:  एनखुन ब्याम्बादोर्ज

ब्रीथ मंगोलिया के को-फाउंडर एनखुन ब्याम्बादोर्ज ने प्रदूषण की वजह से बच्चों के फेफड़ों पर हो रहे नुकसान पर चिंता जाहिर की। हम जिस समाज में सांस ले रहे हैं, उस समाज का वातावरण हमने खुद बनाया है। वायु प्रदूषण हमारे देश के बच्चों की भविष्य के लिए खतरा है।ट ऑफ ग्लोबल एयर 2024 के अनुसार, 2021 में वैश्विक स्तर पर वायु प्रदूषण की वजह से करीब 80 लाख लोगों की मौत हो गई। सिर्फ भारत में 21 लाख लोगों की जान चली गई।

भारत ने क्या कहा? 

भारत के केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के संयुक्त सचिव नरेश पाल गंगवार ने COP29 के दौरान देश में बढ़ते वायु प्रदूषण पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से सीमाओं के पार वायु प्रदूषण को प्रबंधित करने और कम करने के लिए सक्रिय, सहयोगात्मक कदम उठाने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button