‘बघीरा’ से लेकर ‘Yeh Kaali Kaali Ankhein’ तक इस हफ्ते ओटीटी पर देखने को मिलेगा भरपूर ड्रामा

आजकल जिस तरह का ट्रेंड सिनेमा के लिए नहीं है उससे ज्यादा लोग ओटीटी के लिए एक्साइटेड होने लगे हैं। हर कोई इस इंतजार में रहता है कि उसकी फेवरेट फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज हो रही है। सिनेमा तक जाने के लिए लोग परहेज भी करने लगे हैं कि यार कुछ दिनों में तो ओटीटी पर आ ही जाएगी।

नये इंग्लिश शोज से लेकर साउथ इंडियन फिल्मों तक इस हफ्ते फैंस के लिए काफी कुछ नया और मसालेदार आने वाला है। एक क्राइम ड्रामा से लेकर सुपरहीरो फिल्म और मिस्ट्री थिलर तक ओटीटी पर आपको सबकुछ और बेहतरीन देखने को मिलेगा। तो अपने साथ पॉपकार्न का डब्बा लेकर बैठ जाइए और एंजॉय कीजिए।

ये काली काली आंखें (सीजन 2) – Netflix

ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी शर्मा और आंचल जी सिंह ये काली काली आंखें के दूसरे सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं। फिल्म 22 नवंबर से ओटीटी प्लेफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। सीरीज की कहानी कुछ इस तरह है कि एक राजनेता की बेटी को एक व्यक्ति से प्यार होता है जबकि उस शख्स को किसी और से प्यार है। अब उसे पाने के लिए वह किसी भी हद तक जाने को तैयार है। रहस्यमय अपहरण के साथ नया सीजन वहीं से शुरू होगा जहां आखिरी सीजन खत्म हुआ था।

एलियन: रोमुलस – Disney+ Hotstar

दूसरे ब्रह्मांड के जीवों यानी एलियंस की दुनिया में हम सभी की दिलचस्‍पी रहती है। एलियन: रोमुलस स्पेस कोलोनाइजेशन की कल्पना करता है। वह मनुष्य को धरती के अलावा किसी अन्य ग्रह पर देखता है। फिल्म में कैली स्पैनी, डेविड जोंसन, आर्ची रेनॉक्स, इसाबेला मर्सिड, स्पाइक फर्न और एलीन वू ने मुख्य भूमिका निभाई है। ये ब्रह्मांड के सबसे भयानक जीवन को अपनी आंखों के सामने देखते हैं। यह फिल्म 23 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद 21 नवंबर से डिज्नी हॉट स्टार पर स्ट्रीम होगी।

बघीरा -Netflix

श्रीइमुरली ने कन्नड़ फिल्म बघीरा को सुर्खियों में ला दिया है। फिल्म 21 नवंबर से तेलुगु में उपलब्ध है। तमिल और मलयालम वर्जन के लिए दर्शकों को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। प्रशांत नील द्वारा लिखी गई कहानी में मुख्य अभिनेता एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाता है जो हमेशा एक सुपरहीरो बनने की ख्वाहिश रखता था। हालांकि परिस्थितियां उसे एक जागरूक इंसान बनने के लिए मजबूर करती हैं। रात में वो अपराध से लड़ता है जबकि दिन में कानून का पालन करता है।

ड्यून: पार्ट 2 – JioCinema

इसी साल मार्च महीने में बड़े पर्दे पर ‘ड्यून: पार्ट 2’ ने धमाल मचाया। पॉल एटराइड्स की कहानी में हर किसी की दिलचस्‍पी बढ़ गई है। इसी कड़ी में अब ड्यून यूनिवर्स का साम्राज्‍य OTT पर दस्‍तक दे रहा है। ‘ड्यून: प्रोफेसी’ की कहानी हमें पॉल के जन्‍म से 10 हजार साल पहले लेकर जाती है। इसकी कहानी दो हार्कोनेन बहनों पर केंद्रित है और ये प्रीक्वल है। सीरीज का पहला एपिसोड पहले ही रिलीज हो चुका है, दूसरा 24 नवंबर को रिलीज होगा।

किष्किंधा कांडम – Disney+ Hotstar

आसिफ अली, अपर्णा बालमुरली और विजयराघवन ऐसे किरदार निभाते हैं जो किष्किंधा कांडम में बंदरों के निवास वाले कल्लेपथी आरक्षित वन में रहते हैं। जब अजीब घटनाएं सामने आती हैं, तो एक नवविवाहित जोड़ा और वन अधिकारी रहस्य को उजागर करने के लिए एक साहसिक कार्य पर निकलते हैं। मलयालम फिल्म 19 नवंबर से सभी दक्षिण भारतीय भाषाओं और हिंदी में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button