यूपी: यहां तो अस्पताल ही बीमार हैं, इलाज न मिलने पर मरीज को ठेले पर ले गए घर वाले

यूपी के सोनभद्र मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में अव्यवस्थाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां कई दिनों से भर्ती लकवा ग्रसित मरीज को उपचार न मिलने पर परिजन ठेले से उसे घर ले गए। अब वैद्य के यहां उपचार कराने की तैयारी है।

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पवर गांव निवासी संजय की पत्नी छठ पूजा के दिन से गायब थीं। इस बीच उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया। वह रॉबर्ट्सगंज में इधर-उधर भोजन मांग कर गुजारा करने लगीं। लकवे का भी शिकार हो गईं। किसी ने उन्हें मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती करा दिया। यहां पांच-छह दिनों ने उसे बेहतर उपचार के बजाय जनरल वार्ड के पीछे शौचालय के पास स्थित कबाड़ कक्ष में लावारिस के रूप में भर्ती किया गया। बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा था।

जानकारी होने पर परिजन सोमवार को अस्पताल पहुंचे। वहां उपचार न होने के कारण लाचारी में छुट्टी कराई। गरीबी के कारण उन्हें ठेले पर लेटाकर घर ले गए। पति ने बताया कि अस्पताल में उपचार नहीं मिल रहा था। अब वैद्य के पास जाएंगे।

इस मामले में किसी भी मरीज की तरह से शिकायत नहीं मिली है। अगर ऐसा मामला है तो उसकी जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. बी. सागर, सीएमएस।

Related Articles

Back to top button