एंजल की सलाह से बेहतरीन होगा दिन, इस मूलांक की बनेगी बात

एंजल कॉलिंग, टैरो कार्ड रीडिंग का ही एक हिस्सा है, जो काफी लोकप्रिय भी है। इसकी सहायता से व्यक्ति अपने आने वाले जीवन के बारे में बहुत-सी बातें जान सकता है। इसकी सहायता से आप यह भी जान सकते हैं, कि आपको किन कार्यों को करना चाहिए और किन चीजों से दूरी बनानी चाहिए। ऐसे में चलिए अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ पल्लवी एके शर्मा जी से जानते हैं इसके विषय में।

एंजल सलाह दे रहें हैं कि –
एंजल की सलाह मानकर यदि आप आज इन कार्यों को करते हैं, तो इससे आपको बेहतर परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
उन लोगों से जुड़े रहें, जो आपकी चिंता करते हैं।
फैमिली मीट-अप के जरिए पारिवारिक लोगों से जुड़े रहें, ऑनलाइन मीट-अप भी एक बेहतर विकल्प है।
अपनी प्रतिबद्धताओं और जिम्मेदारियों को अपनी प्राथमिकता बनाएं।
रचनात्मकता और जुनून आपके कामों को और सुंदरता बनाने में मदद करेगा।
आज आपके लिए माफी करना बेहतर होगा, लेकिन सबक मत भूलिए।
ध्यान करें और जो आपके हाथ में नहीं है, उसे जाने दें।
अपने बोझ को हल्का करने के अपने वह करें जो आपको सही लगता है। यह थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

इन कामों से बनाएं दूरी
एंजल आपको कुछ कार्यों से दूरी बनाने की सलाह भी दे रहे हैं, जो इस प्रकार हैं –
किसी चीज को लेकर बिखराव महसूस न करें।
किसी पर बेवजह अधिकार जताना भी आपके लिए ठीक नहीं है।

करें इन मंत्रों का जप –
रोजाना कुछ समय निकालकर इन मंत्रों का जप करें। इससे आपको सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। मंत्र जप के दौरान अपने मन में इस विचार को लगाएं कि मैं सफर रूपी जीवन का आनंद ले रहा हूं, जिसका हर पल आश्चर्यों से भरा हुआ है।

ओम नमः शिवाय
ओम गं गणपतये नमः
ओम नमो भगवते वासुदेवाय
ॐ दम दुर्गाये नमः
श्रीम
रोजाना हनुमान चालीसा का भी पाठ करें।

Related Articles

Back to top button